Saturday, May 31, 2008

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय परिवार का हिस्सा बनने वाले उन सभी युवा धडकनों को मैं अपनी, मेरे दोस्तों, मेरे विभाग की तरफ़ से हार्दिक स्वागत करता हूँ । इस परिवार का एक सदस्य होने के नाते यह मेरा दायित्व भी बनता है कि मेरे घर के इस आयोजन मैं कोई भी कमी रहे और आपको कोई असुविधा हो तो ये हमारे लिए सर झुकने का विषय होगा।
किसी को किसी प्रकार की असुविधा या जानकारी चाहिए हो तो आप इस ब्लॉग पर उसे बाँट सकते है। उम्मीद है आप इस नंबर ९९८१७३९१०८ की कुछ मदद करने का प्रयास हम जरूर करेंगे।
आपका दोस्त
विकल्प

No comments: