Saturday, May 31, 2008

हमे बस एड्स पर लिखना आना चाहिये

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी ।
मुद्दा गंभीर है ..........दीपक,नम्रता,दीपा और सोनी वक्तव्य सुनते हुए ।

कार्यशाला के दौरान मंचासीन अतिथि ।
बड़े भाई भी आए कुछ जानने के लिए ... एम जे के सीनियर।
यूनिसेफ के नए अधिकारी ।

आज तक के शैलेश जी अपने विचार रखते हुए ।

एड्स जैसी भीषण समस्या पर अगर पढ़ा नही जाता है, इसका मूल कारण यह नहीं है कि लोगों को इसकी चिंता नहीं है। इसका कारण यह है हम आज तक भी इसको वास्तविक रूप से वैसा पेश नहीं कर पाए है। सच यही है कि हमे मीडिया आर्गनाइजेसन की रिक्वायरमेंट के अनुरूप एड्स को प्रेसेटकरना नहीं आया है। समस्या यह नही है कि लोग एड्स पर देखना, सुनना या पढ़ना नहीं चाहते है, हम लोगों के सामने समस्या यह है कि हम एड्स पर ऐसा लिख ही नहीं पा रहे है जिसे लोग पढे ।


यह विचार आज तक न्यूज़ चेनल के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर श्री शैलेश जी ने होटल पलाश रेसीडेसी में मध्य प्रदेश स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा मीडिया के छात्रों के लिए एड्स पर एक कार्यशाला में व्यक्त किए। जिसमें मीडिया से जुड़े विषयों पर कई मीडिया विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को बारीकियाँ सिखाई। इस कार्यशाला में शैलेश जी के अलावा द वीक के भोपाल ब्यूरो प्रमुख दीपक तिवारी , हिंदू के विशेस संवाददाता ललित शास्त्री और परियोजना संचालक मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी डाक्टर ब्रजेन्द्र मिश्रा भोपाल मेडिकल कालेज, डाक्टर सक्सेना, डाक्टर सोमा बोस भी मौजूद थे।

No comments: