Sunday, June 1, 2008

ये क्या हो रहा है ................

भोपाल में मीडिया किसके हित में विषयक गोष्ठी में अतिथि।
भोपाल
आज शहर के रविन्द्र भवन स्थित स्वराज भवन में मीडिया के मित्र के द्वारा एक गोलमेज संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विषय था भोपाल में मीडिया वार किसके हित में ? इस गोलमेज परिचर्चा में भोपाल शहर के कई जाने-माने मीडिया कर्मी और मीडिया के विश्लेषकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का आरंभ युवा विचारों के साथ हुआ इस दौर में स्टार चैनल के भोपाल में विशेष संवाददाता बृजेश राजपूत ने कहा कि इन दिनों भोपाल के मीडिया के में बड़ी आग है वैसे तो भोपाल बड़ा ठंडा ठंडा कूलस्पॉट है होर्डिंग्स से लेकर सभी घरों तक इसकी तपीश है । नए अखबार आए है और कुछ नए आने वाले है इलेक्ट्रोनिक मीडिया में भी कई नए केमरों के टेग दिखाई देने लगे है अब पत्रकारों को बेहतर पेकेज मिल रहा है जिन लोगों से कुछ बन नही रहा था उनको मजा आरहा अब


इसके आगे के वक्ताओं के विचार कल क पोस्ट में पढे ...........

No comments: