Monday, April 28, 2008

आज हम ऊपर आसमाँ निचे


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) ने सोमवार को उपग्रह प्रक्षेपण के क्षेत्र में एक नया मुकाम पाया है । भारत का उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी9 के साथ 10 उपग्रहों के साथ सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया गया। इनमे आठ अन्य देशों के हैं और दो भारत के हैं.लॉन्च किए जाने वाले दस उपग्रहों में भारत का आधुनिक रिमोट सेसिंग उपग्रह शामिल है. इसका अलावा आठ विदेशी नैनो उपग्रहों को भी छोड़ा गया है.
अपने तय समयानुसार यानी भारत में सुबह के नौ बजकर 23 मिनट पर इस यान को प्रक्षेपित कर दिया. इससे पूर्व गत वर्ष अप्रैल में एक रूसी उपग्रह प्रक्षेपण यान से 13 उपग्रहों को छोड़ा गया था लेकिन वह सफल नहीं हो सका था। अब भारत का 230 टन वज़न वाला पोलर सेटेलाइट लॉन्च वीहकल (पीएसएलवी-सी9) कुल 824 किलो भार लेकर गया है। इस प्रक्षेपण के बाद भारत को न सिर्फ़ विश्व स्तर पर सफलता मिलेगी साथ ही अन्य विकसित देश हमारे साथ समझौता करके हमारी मदद के लिए आगे आयेंगे। साथ ही हमारी इस सफलता के बाद कई विकासशील देश अपने सेटेलाइट लॉन्च करने के लिए हमारी मदद लेंगे । जो उन देशों से हमारे रिश्ते सुधरने में कारगर साबित होंगें ।

No comments: