Thursday, August 21, 2008

अशोक का विकल्प





अशोक, चतुरेश

और ब्रिजेन्द्र का विकल्प था मगर अशोक के काम और गणेश और संदीप की साझा सहयोग से इस विकल्प का प्रकाशन होने जा रहा है। हमारे वेब के लिए प्रस्तुत है इसकी एक जेपीजी।

Wednesday, August 13, 2008

क्या सोचते और लिखते है अभिनव

इन दिनों देश में हर तरफ़ एक ही नाम का चर्चा हो रहा है जो बीजिंग से लगाकर देश के हर कोने में छाया हुआ है. रातों रात सफलता के नए कीर्तिमान कायम करने वाले अभिनव बिंद्रा को जानने का एक और मौका आपके लिए हम ढूंढ़ लाया हूँ

अभिनव के ब्लॉग पर जाने के लिए क्लिक करें.

Saturday, August 9, 2008

तृतीय सेमेस्टर का पहला विकल्प




भोपाल
पत्रकारिता विस्वविद्यालय का नया सत्र आरम्भ होने के साथ ही विकल्पों का दौर शुरू हो गया है । पहले विकल्प में एडिटर मंडल की आकृति आनद टाइम पर भोपाल पहुच गई और समय पर विकल्प का कम हो गया है बस शायद प्रिंट नहीं हो पाया है । उसकी प्रतियाँ नेट पर आपके लिए रखी है और आपके फीड बेक की उम्मीद है ।

Friday, August 1, 2008

सत्रारंभ का स्पेशल विकल्प आ गया है







भोपाल
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रिय पत्रकारिता विश्वविद्यालय का वर्ष २००८ का सत्रारंभ आ शुरू हो रहा है । यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा । इस कार्यक्रम मैं देश की जानी पहचानी मीडिया हस्तिया युवा और भावी पत्रकातों से रूबरू होंगे । जिनमे पुण्य प्रसून बाजपेयी , राहुल देव, रेखा निगम और एन के सिंह और गिरीश उपाध्याय आदि शिरकत करेंगे ।
इससे पूर्व आज पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने स्पेशल विकल्प निकला है जिसका एक पूर्व प्रकाशन प्रति वेबी पर इस प्रकार है ।